जालंधर : शिव सेना बाला साहिब ठाकरे की एक बैठक न्यू गीता कॉलोनी पार्टी कार्यालय में जिला प्रभारी दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें जिला प्रभारी दीपक शर्मा ने कहा कि शिव सेना और हिंदू नेताओ को सुरक्षा नही दे सकती तो मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरेंद्र सिंह अपने मंत्रियों , विधायकों और कांग्रेसी नेताओं से भी दी हुई सुरक्षा वापिस लें । उन्होंने कहा कि पंजाब में आई एस आई के इशारे पर खालिस्तानी आंतकवादी पंजाब को दहलाने की ताक में है और लगातार खालिस्तानी आंतकवादी पकड़े जाना खतरनाक हथियारों का बरामद होना , पंजाब में रेड अलर्ट होना और पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन टारगेट पर चल रहे । पंजाब सरकार शिव सेना और हिन्दू नेताओ की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल घम्भीर नज़र नही आ रही । बैठक को संबोधन करते हुए शहरी अध्यक्ष मकेश सियाल ने कहा कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी आंतकी पंजाब में खालिस्तानी लहर को द्वारा जिंदा करने की कोशिशें कर रहे है जिसके चलते पंजाब के हिन्दू नेता इनका लगातार विरोध करते रहते है और पंजाब की कैप्टेन सरकार और पुलिस प्रशासन इसके लिए जबाव दे कि आखिर हिन्दू और शिव सेना नेताओ की सुरक्षा पंजाब में इतनी कमज़ोर क्यों कि गयी है । पंजाब में क्या किसी हिन्दू नेता की बलि का इंतज़ार कर रही है । सियाल ने कहा कि पंजाब का माहौल देखते हुए पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन जल्द हिन्दू नेताओ की सुरक्षा के लिए उचित फैसला ले उन्होंने कहा कि जो हिन्दू नेता ड्रग्स माफिया और आंतकवाद के ख़िलाफ़ डट कर उनका विरोध करते है उनकी भी सुरक्षा प्रशासन ने वापिस ले ली । अगर किसी हिन्दू नेता का नुकसान होता है तो उसकी सीधी ज़िम्मेदारी पुलिस और मौजूदा सरकार की होगी । बैठक में युथ अध्यक्ष बलवीर गोरिया , महासचिव लखविंदर सिंह , उपप्रधान तेजा सिंह भगत , जिला युथ उपप्रधान विक्की नय्यर , महिला विंग पंजाब सेक्रेटरी परमजीत कौर , मीडिया प्रभारी वीना अटवाल , बलवीर कौर मेहरा , आकाश मेहरा , परमजीत सिंह सोनू आदि भी मौजूद थे ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।