फगवाड़ा 28 जनवरी (शिव कौड़ा) गणतंत्र के पावन पर्व पर शिव सेना (बाल ठाकरे) ने श्री हनुमानगढ़ी में भारत माता की जय,बंदेमातरम के जयघोष के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाले रणबांकुरों को नमन किया । इस संबंधी समारोह प्रदेश युवा उपाध्यक्ष रुपेश धीर व सिटी प्रमुख रमन शर्मा की अध्यक्षता में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया । जिसमें विशेष रुप से प्रदेश उपाध्यक्ष राजिंदर बिल्ला गोराया,प्रदेश सचिव गुरदीप सैनी,वरिष्ठ नेता बब्बू चोपड़ा उपस्थित हुए। समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की रस्म श्री हनुमानगढ़ी के अध्यक्ष श्री बलदेव शर्मा, मंदिर कमेटी सदस्य एडवोकट रविंदर शर्मा (नीटा) ने निभाई। श्री शर्मा ने इस मौके सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि बड़ी शिद्दत व कुबार्नियों के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है। जिसको बचाए रखने के लिए युवा पीढ़ी नशे से गुरेज करते हुए गंभीरता से पहरा देना चाहिए। प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदीप सैनी,रुपेश धीर, रमन शर्मा ने सभी देश वासियों को गणतंत्र की बधाई देते कहा कि इस दिन को बाबा साहिब डा.भीम राव अंबेडकर की बदौलत विशाल संविधान की प्राप्ती हुई तथा पूर्व गणराज्य का दर्जा हासिल हुआ। उन्होंने ने कहा कि देश भक्तो ने जिस मंशा के लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी तथा अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया,आज सतासीन लोग उनके सपनो का मजाक उड़ा कर सत्ता लोलुपता के लिए देश की अस्मिता से खिलवाड़ करने वालों से हाथ मिला रहे है। देश वासियों को ऐसे लोगो से सुचेत रहना होगा। इस मौके पर लड्डू बांटे गए व चाय समोसे का लंगर लगाया गया। समारोह में बूटा राम,अश्वनी चंबा, हरप्रीत हैरी, राहुल, साहिल शर्मा, मोहित,शाम लाल ,सुरिंदर पाल,अजय,विक्की,जतिंदर,संजू, बलजिंदर,राजिंदर,शालू हदियाबाद के अलावा अनेको शिव सैनिक मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।