जालंधर : शिवसेना समाजवादी के कार्यकर्ताओं ने 12 जुलाई शुक्रवार को रिलीज होने जा रही पंजाबी फिल्म जट्ट जुगाड़ी मैं हिंदू देवी देवताओं की बेअदबी पर दिया डीसीपी क्राइम गुरमीत सिंह जी को सौपा मांगपत्र । शिवसेना समाजवादी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए मांगपत्र में उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म की रिलीज पर पूरे पंजाब भर में रोक लगाई जाए तथा फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों पर हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया जाए और डी.सी.पी क्राइम गुरमीत सिंह जी ने विश्वास दिलाया कि किसी भी धर्म की बेअदबी नही होनी दी जाएगी। आगे शिवसेना समाजवादी के पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर व युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) ने कहा कि अगर 12 जुलाई शुक्रवार को जालंधर के सिनेमाघरों में जट्ट जुगाड़ी फिल्म चली तो शिवसेना समाजवादी सिनेमा घरों का घेराव करके फिल्म को बंद करवाएगी।इस मौके पर पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर, युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार युवा चेयरमैन पंजाब जरनैल सिंह, युवा जिला प्रधान सुनील अहीर, जस्सा अलीपुरिया,विजय कनौजिया, रामस्वरूप जी,साहिल बाबा,दविंदर सिंह के साथ अन्ये लोग मौजूद थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।