जालंधर : शिव सेना हिन्द ने आज पंजाब अध्यक्ष इशांत शर्मा की अध्यक्षता में रेड क्रॉस भवन नजदीक डीएवी नहर, जालन्धर के साथ डेफ एंड डम में जरुरतमंद बच्चों संग लोहड़ी का त्यौहार मनाया। इस मौके इशांत शर्मा के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ विंग संदीप पाहवा,पंजाब उपाध्यक्ष मोहित वर्मा,जिला चैयरमेन सोहित शर्मा मौजूद थे। इस मौके शिव सेना हिन्द ने बच्चों को मूंगफली,रेवड़ियां,गच्च,पेंसिल कापियां, ड्रॉइंग बुक, और खाने पीने का सामान बांटा। इस अवसर पर इशांत शर्मा ने कहा कि कोई भी त्यौहार आता है तो हम सिर्फ खुद के परिवार के साथ मनाते है। मगर गरीब व जरूरतमन्दों लोगों व बच्चों को हम अनदेखा कर देते है। इस लिये हम सब को चाहिए कि प्रत्येक त्यौहार को गरीब व जरूरतमन्दों के साथ मनाए क्योंकि उन्हें हमारी जरूरत है। उन्होंने कहा कि दूसरे को खिला कर फिर हम खाएं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा की हम मात्र बातें ही न करें बल्कि इसे अपनी ज़िंदगी में सत्य साबित करें। उन्होंने कहा कि लोहड़ी के त्यौहार में कितने ऐसे परिवार भी होंगे जिन के घर मे खाने को दो वक्त की रोटी भी नही होगी।लेकिन सब लोग मिलकर अपनी अपने सामर्थ् अनुसार जरूरतमन्दों की मदद करें तो कोई परिवार भूखा न सोए।उन्होंने कहा कि शिव सेना हिन्द हमेशा जरूरतमन्दों की मदद करने के लिए प्रयासरत रहेगी।इस मौके करन गिल,कैप्टन,जसबीर,सुनील,राहुल,आदि मौजूद थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।