दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन दुनिया भर के अधिकांश शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली, जिसके परिणामस्वरूप दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों में से नौ की संपत्ति में कमी आई। भारत में भी शेयर बाजार में भारी गिरावट आई, इस गिरावट का असर देश के दो सबसे बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को बड़ा झटका लगा है। मुकेश अंबानी अमीरों कि लिस्ट में फिसल कर 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। सोमवार को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दोनों की कुल संपत्ति में 4.78 अरब डॉलर की कमी आई। इसके अलावा एलन मस्क को भी सोमवार को बड़ा झटका लगा है, उनकी नेटवर्थ में 4.39 अरब डॉलर की गिरावट आई है।रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक स्थान फिसलकर 17वें स्थान पर आ गए हैं। उनकी नेटवर्थ अब 98.8 अरब डॉलर रह गई है और वह 100 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। मुकेश अंबानी को सोमवार को 2.72 अरब डॉलर या 23,390 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस साल अब तक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में कुल 2.42 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।वहीं, गौतम अडानी की नेटवर्थ में सोमवार को 2.06 अरब डॉलर या 17,332 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। इससे उनकी नेटवर्थ गिरकर 92.3 अरब डॉलर रह गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी अब फिसलकर 18वें स्थान पर आ गए हैं। इस साल अब तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में कुल 8.05 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है।सोमवार को सबसे बड़ा झटका एलन मस्क को लगा। दुनिया के सबसे बड़े रईस की नेटवर्थ 4.39 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 258 अरब डॉलर रह गई है। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 218 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन फेसबुक के मार्क जकरबर्ग 200 अरब डॉलर क्लब से बाहर हो गए हैं। उनकी नेटवर्थ अब 199 अरब डॉलर रह गई है। इस लिस्ट में लैरी एलिसन (181 अरब डॉलर) के साथ चौथे, बर्नार्ड अरनॉल्ट (176 अरब डॉलर) पांचवें, बिल गेट्स (157 अरब डॉलर) छठे, लैरी पेज (152 अरब डॉलर) सातवें, सर्गेई ब्रिन (144 अरब डॉलर) आठवें, स्टीव बालमर (142 अरब डॉलर) नौवें और वॉरेन बफे (140 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।