
मुम्बई :शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मार्केट खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) निफ्टी में 130 अंकों से अधिक की गिरावट आ चुकी थी।
आज मार्केट के लिए सबकुछ अच्छा नजर आ रहा था। दिल्ली चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से मार्केट के उछाल के साथ खुलने की उम्मीद लगाई जा रही थी, इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले हैं। इसकी एक बड़ी वजह अमेरिका से आ रही खबरें हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी स्टील और एल्युमीनियम आयातों पर मौजूदा मेटल ड्यूटी के अलावा 25% का नया टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा, ब्राजील और मैक्सिको अमेरिकी स्टील इंपोर्ट के सबसे बड़े स्रोत हैं, इसके बाद दक्षिण कोरिया और वियतनाम का नंबर आता है। ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर पूरी दुनिया चिंतित है, इसलिए इक्विटी मार्केट पर दबाव नजर आ रहा