श्रीमती सुदर्शना माड़िया को भावविहनि श्रद्धांजलि
जालंधर: श्रीमती तारा वंती एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से लिटिल ब्लॉसम स्कूल तथा लॉ ब्लॉसम स्कूल चला रहे माड़िया परिवार का आधार मानी जाती स्वर्गीय सुदर्शना माड़िया का गत दिवस अकस्मात निधन हो गया। आज उनकी आत्मिक शांति हेतु रसम उठाला देशभक्त यादगार हॉल में हुआ जिसमे शहर के शैक्षणिक राजनैतिक सामाजिक धार्मिक और सेकड़ो शहर वासियो ने दिवगंत आत्मा को भावविहनि श्रद्धांजलि दी।
1938 में जालंधर में जन्मी सुदर्शना माड़िया परिवार के प्रमुख के रूप में हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और पुरे परिवार को सयुक्त परिवार के रूप में बंधे रखा एक माँ के रूप में उन्हों ने अपने पुत्रो व बेटी अतियादी को न केवल उच्च शिक्षा दी, बल्कि परिवार के सभी बच्चों व दुसरो में नैतिक शिक्षा का संचार किया। पत्नी के रूप में जहा उन्होंने अपने पति का हर समय साथ दिया।
उनमे एक अलग किसम का आकर्षण था और उनसे मिलने वाला हर कोई आदमी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहता था।