बटालाः श्री अचलेश्वर धाम के सरोवर में एक निहंग सिंह द्वारा अपने घोड़े को नहलाकर बेअदबी की गई। इस दौरान मंदिर के सेवादारों ने उसे रोका तो उसने बात नहीं मानी। मंदिर कमेटी के ट्रस्टी पवन कुमार ने कहा कि हैरानी की बात है कि मामले की सूचना मिलने के बावजूद एस.एच.ओ. के अलावा कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

सरोवर की बेअदबी को लेकर हिंदू संगठनों में काफी गुस्सा है। इस मामले को लेकर मंदिर ट्रस्ट के पवन कुमार ने कहा कि निहंगों ने जो कुछ किया वह निंदनीय है और निहंग संगठन के नेता ने खुद आकर इस मामले को गलत बताया है। हालांकि पवन कुमार ने बातचीत से मामला सुलझा लिया था, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने मेले में खलल डालने की कोशिश की है, जिसकी जांच होनी चाहिए। बता दें कि इस जगह पर मंदिर के अलावा यहां पर गुरुद्वारा भी है, जो दोनों का सांझा सरोवर है। कुछ दिनों बाद श्री अचलेश्वर धाम में वार्षिक नवमी-दसवीं का मेला है, जहां पर श्रद्धालु इस पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।