श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर, प्रताप बाग से आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी का शुभारंभ चेयरमैन रेवती रमन गुप्ता, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मनोज कौशल, सुरेश कुमार, गोवर्धन शर्मा और विजय सग्गड़ द्वारा संकीर्तन के साथ किया गया।

प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर मंडी रोड, मोहल्ला गोविंदगढ़, कृष्णा नगर, सेंट्रल टाउन और रियाजपुरा से होते हुए पुनः प्रताप बाग मंदिर पहुँची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया। विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि मानो इंद्रदेव स्वयं भी आशीर्वाद देने पधारे हों । हल्की-हल्की वर्षा की फुहारों में हरिनाम संकीर्तन के स्वर पूरे मार्ग में गूंजते रहे।

भक्तों ने गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ, आओ श्याम जी कन्हैया, नंदलाल जी मेरे प्राणों से प्यारे गोपाल जी, आओ मनमोहना, आओ नंद नंदना, गोपियों के प्राणधन, राधा जी के रमना संकीर्तन करते हुए वृंदावन का दृश्य उपस्थित कर दिया ।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 16 अगस्त (शनिवार) को प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण का पाठ होगा। रात्रि 8:00 बजे संकीर्तन प्रारंभ होगा तथा ठीक 12:00 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रकटकालीन अभिषेक व दर्शन होंगे।

अगले दिन 17 अगस्त (रविवार) को रात्रि 7:30 बजे से 10:00 बजे तक श्री नंद उत्सव मनाया जाएगा । जिसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

प्रभात फेरी में राकेश कोछड़, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, यश गुप्ता, दीपक बंसल, अश्विनी अग्रवाल, हेमंत थापर, केशव अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, देवेंद्र शर्मा, गणेश अरोड़ा, चेतन दास, शशि भूषण, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, गौरव भल्ला, गुरविंदर लाडी, गौर, जगन्नाथ, चेतन शर्मा, जोगिंदर पाल, मनीष वर्मा, वैभव शर्मा, व अन्य शामिल हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।