जालंधर, 22 मई :- सिखों के पाँचवे गुरु और शहीदों के सरताज एवं शान्तिपुंज श्री गुरु अर्जन देव के शहीदी दिवस पर सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मान नगर ब्राँच में ठंडे मीठे जल की छबील का आयोजन किया गया जिसमें प्रिंसिपल श्रीमती अम्बिका शर्मा के दिशा-निर्देशों पर स्कूल के सभी छात्रों और स्टाफ ने गुरु जी और उनकी कुर्बानियों को नत्मस्तक होते और प्रणाम करते हुए छात्रों ने छबील तैयार कर सभी को पिलाई और सभी ने वाहेगुरु नाम का जाप किया। अध्यापकों ने छात्रों को गुरु जी की कुर्बानियों के बारे में बताते हुए श्री गुरु अर्जन देव जी द्वारा दिखाए मार्ग पर चलते हुए जात-पात से ऊपर उठकर सभी धर्मों का सम्मान करने, मनुष्यता की सेवा करने को कहा। सेंट सोल्जर ग्रुप की वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि श्री गुरु अर्जन देव जी, जो दिन-रात संगत की सेवा में लगे रहते थे और गुरुग्रंथ साहिब में तीस रागों में गुरु जी की वाणी संकलित है और हम सभी को गुरु जी जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए और गुरु जी दिखाए नेक रास्ते पर चलना, जिंदगी में हर काम पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन से करना चाहिए।

 

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।