
जालंधर,20 अक्टूबर 2024 : श्री गुरु रविदास मंदिर, नजदीक लेबर कोर्ट आफिस,न्यू माडल टाउन, जालंधर में सोसायटी सदस्यों द्वारा भगवान वाल्मीकि जी महाराज के जन्मोत्सव पर विशेष पूजन और हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में इलाका निवासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया और भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इसमें पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर मोहिंदर भगत ने कहा कि भगवान वाल्मीकि में आस्था और उनके दिखाए रास्ते पर चलकर ही समाज का उद्धार होगा। सनातन संस्कृति के पितामह भगवान वाल्मीकि इस संसार में शिक्षा, संगीत, विज्ञान के प्रथम पितामह के रूप में विख्यात हैं। उन्होंने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने दुनिया को अहिंसा का पाठ पढ़ाया।
सोसायटी सदस्यों ने उपस्थित अतिथि गणों को दोशाले देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक पवन कुमार टीनू,पूर्व पार्षद सुच्चा सिंह, ब्लाक प्रधान गुरनाम सिंह,निर्मल सिंह निम्मा तथा अन्य सोसायटी के सदस्य मौजूद थे।