
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की मंगल मय प्रभातफेरी किला मोहल्ला स्थित श्री मोहन कपूर जी के निवास स्थान से निकाली गई संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता, नीरज कोहली, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, तापस प्रभु, बॉबी मेहता ने मंगला चरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और याम संकीर्तन के साथ किया प्रभात फेरी किला मोहल्ला श्री राम चौक, दुर्गा मंदिर, हनी मल्होत्रा, निटा मल्होत्रा, रोहिणी देवी, राजू जी, जगन्नाथ प्रभु के निवास स्थान पर होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करने के साथ साथ कपूर निवास पर सम्पन्न हुई प्रभातफेरी में कुलदीप मेहता ने षड् गोस्वामी की महिमा बताते हुए कहा कि हम सब को नरोत्तम दास ठाकुर जी के आचरण से बहुत कुछ सीखने को मिला है और हमें ऐसे महान वैष्णव की वाणी सदैव सुननी और उनके जीवन चरित्र को याद रखना चाहिए इनको याद करने मात्र से ही हमें भक्ति के मार्ग पर कोई कठिनाई नहीं आएगी इसके साथ ही प्रवेश प्रभु ने हरि बोल ,हरि बोल, हरि हरि बोल, केशव माधव, गोबिंद बोल, का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और नीरज कोहली ने कृपा करो कृपामाई राधे राधे के संकीर्तन पर सभी को राधा नाम रूपी जहाज में बैठा वृंदावन धाम की याद करवाई अंत में कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद,गोविंद राधे, और महामंत्र के द्वारा सभा को विश्राम दिया रास्ते में मनु सूरी परिवार की ओर से पुष्प वर्षों ओर फल प्रसाद का आयोजन किया गया इस संकीर्तन में सनी दुआ, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, मोहन कपूर, प्रमोद मरवाहा, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, राकेश मग्गो, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, संदीप, ओम प्रकाश, मोनू पूरी, हनी मल्होत्रा, निटा मल्होत्रा, रोहिणी दास, नवयुग दास, सक्षम दास, जगन्नाथ प्रभु, गोपी, विक्की सहदेव, तापस प्रभु, के साथ नारी शक्ति भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुई,
मेरी दया, मयी,राधे
का संकीर्तन से गुंजा क़िला मोहल्ला
श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से कार्तिक मास की मंगल मय प्रभातफेरी किला मोहल्ला स्थित श्री मोहन कपूर जी के निवास स्थान से निकाली गई संकीर्तन का शुभारंभ कुलदीप मेहता, नीरज कोहली, हर्ष शर्मा, यांकिल्ल कोहली, तापस प्रभु, बॉबी मेहता ने मंगला चरण, गुरु वंदना, वैष्णव वंदना, और याम संकीर्तन के साथ किया प्रभात फेरी किला मोहल्ला श्री राम चौक, दुर्गा मंदिर, हनी मल्होत्रा, निटा मल्होत्रा, रोहिणी देवी, राजू जी, जगन्नाथ प्रभु के निवास स्थान पर होकर पूरे क्षेत्र की परिक्रमा करने के साथ साथ कपूर निवास पर सम्पन्न हुई प्रभातफेरी में कुलदीप मेहता ने षड् गोस्वामी की महिमा बताते हुए कहा कि हम सब को नरोत्तम दास ठाकुर जी के आचरण से बहुत कुछ सीखने को मिला है और हमें ऐसे महान वैष्णव की वाणी सदैव सुननी और उनके जीवन चरित्र को याद रखना चाहिए इनको याद करने मात्र से ही हमें भक्ति के मार्ग पर कोई कठिनाई नहीं आएगी इसके साथ ही प्रवेश प्रभु ने हरि बोल ,हरि बोल, हरि हरि बोल, केशव माधव, गोबिंद बोल, का संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को आगे बढ़ाया और नीरज कोहली ने कृपा करो कृपामाई राधे राधे के संकीर्तन पर सभी को राधा नाम रूपी जहाज में बैठा वृंदावन धाम की याद करवाई अंत में कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद,गोविंद राधे, और महामंत्र के द्वारा सभा को विश्राम दिया रास्ते में मनु सूरी परिवार की ओर से पुष्प वर्षों ओर फल प्रसाद का आयोजन किया गया इस संकीर्तन में सनी दुआ, दीपक शर्मा, नीरज कोहली, गौरव कोहली, कुलदीप मेहता, मोहन कपूर, प्रमोद मरवाहा, बॉबी मेहता, विपुल सिसोदिया, आदित्य मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत भल्ला, राकेश मग्गो, आकाश मल्होत्रा, सलिल कुमार, संदीप, ओम प्रकाश, मोनू पूरी, हनी मल्होत्रा, निटा मल्होत्रा, रोहिणी दास, नवयुग दास, सक्षम दास, जगन्नाथ प्रभु, गोपी, विक्की सहदेव, तापस प्रभु, के साथ नारी शक्ति भी इस प्रभातफेरी में शामिल हुई