
*कल 24/07/2025 दिन गुरुवार को अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के वर्तमान आचार्य त्रिदण्डी स्वामी श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु महाराज जी श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर, प्रताप बाग में पधार रहे हैं। मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर में रात्रि 07:30 से 09:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन एवं हरिकथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी शहर निवासियों से निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल हों। कार्यक्रम के बाद सबके लिए भगवद प्रसाद की व्यवस्था है ।*
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।