जालन्धर :श्री चैतन्य महाप्रभु जी के आविर्भाव तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के पूर्व आचार्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर 65वां वार्षिक श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मलेन 08 मई से 12 मई तक श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में होगा । इस दौरान 11 मई शनिवार को एक विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव जी नगरवासियों को अपना दर्शन प्रदान करेंगे। रथ यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर शिवाजी पार्क, मिलाप चौक, श्रीराम चौक, ज्योति चौक, बस्ती अड्डा, पटेल चौक, माई हीरां गेट, अड्डा होशियारपुर, पंजपीर चौक और भगत सिंह चौक से होती हुई वापिस मंदिर में विश्राम होगी ।
चैयरमैन रेवती रमण गुप्ता के नेतृत्व में मंदिर कमेटी के सदस्यों ने जी टी रोड पर स्थित नाज शॉपिंग कंपलेक्स के सदस्यो जगदीश राज खुराना, कमल खुराना, राजेश कपूर, विजय चावला, दिनेश कतयाल, गुरप्रीत सिंह, वरुण अरोड़ा, गोपाल कृष्ण, दामन, संदीप कत्याल, रोहित मदान, विक्की गाबा व अन्य मार्केट एसोसिएश के सदस्यों व दुकानदारों को रथ यात्रा का निमंत्रण दिया और रथ यात्रा का भव्य स्वागत करने का भी अनुरोध किया गया । 11 मई को एक विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए जायेंगे ।
इस अवसर पर अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, दविंदर शर्मा, हेमंत थापर, संजय सहगल, राजेश कालड़ा और अन्य मौजूद थे।