
श्री चैतन्य महाप्रभु जी के आविर्भाव तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के पूर्व आचार्य श्रील भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी जन्मशताब्दी के उपलक्ष्य में मठ के बर्तमान आचार्य श्रीमद् भक्ति विचार विष्णु महाराज की अध्यक्षता में एक विशाल रथ यात्रा का आयोजन मंदिर प्रांगण से किया गया| जिसमें भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले|। रथ यात्रा मंदिर से आरंभ होकर शिवाजी पार्क, मिलाप चौक, श्रीराम चौक, ज्योति चौक, बैंड रथ रोड , रैणक बाजार , भगत सिंह चौक से होते मंदिर में विश्राम हुई।
हैदराबाद से त्रिदंडी स्वामी श्रीमद् भक्ति शौध जितेंद्रिय महाराज , मायापुर से श्रीमद् भक्ति हृदय निरीह महाराज, वृंदावन से श्रीमद् पर्वत महाराज, भक्ति निलय गोविंद महाराज, भक्ति शरण अरण्य महाराज, कोलकाता से श्रीराम ब्रह्मचारी, दीनबंधु प्रभु, कन्हाई ब्रह्मचारी विशेष तौर से रथ यात्रा मैं सम्मिलित हुए।
रथ यात्रा के सबसे आगे मंदिर के भक्त नगाड़ा बजाते हुए शहर वासियों का रथ यात्रा के स्वागत का निमंत्रण देते हुए सबसे आगे चल रहा था। बैंड अपनी भजनों की धुंध पर रथ यात्रा का स्वागत करते हुए आगे आगे चल रहा थी। ढोल, तराशे व भांगड़ा की अलग-अलग टीमे जो पंजाब के विभिन्न प्रांतो से आई थी। इस भव्य रूप को देखकर लग रहा था कि राधा माधव जी आज जालंधर वासीयो पर अपनी कृपा करने के लिए विशेष रूप से रथ पर सवार होकर अपने भक्तों के बीच आए हैं। सारे रास्ते में लोगों द्वारा पुष्प वर्षा व जल की व्यवस्था और लंगर लगाकर रथ यात्रा में शामिल भक्तों का भव्य स्वागत किया गया।
मायापुर से श्रीमद् भक्ति हृदय निरीह महाराज ने ब्रज के नंदलाला राधा जी के सांवरिया सब दुख दूर हुए जब तेरा नाम लिया संकीर्तन द्वारा रथ यात्रा में उपस्थित लोगों को हरिनाम की मस्ती में नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
बठिंडा से भूपेंद्र जी ने *आज दिन चाडया पागा वाला के आज मेरे सतगुरु आए ने* भजन सुनकर सभी भक्तों को भाव विभोर हो गए। चंडीगढ़ व लुधियाना से आए भक्तों ने राधे राधे गोविंद गोविंद राधे, कृपामई करुणामई दयामई राधे, हरि जी तुम बड़े दयालु हो, जय राधा माधव जय कुंज बिहारी, भजमन नंद गोपाल- भजमन दीनदयाल, राजेश शर्मा ने यशोदा नंदन कृष्ण गोपाल गोविंद, * बहुत भाव से नाम संकीर्तन किया।
यहां पर नरेंद्र गुप्ता, केवल कृष्ण, अमित चड्ढा, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड, श्यामलाल कोली, राममिलन पांडे, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, अजय अग्रवाल, देविंदर शर्मा, दीपक खन्ना, पारस खन्ना, आकाश मल्होत्रा, राकेश चोपड़ा, चेतनदास, अनिल सेठ, राजीव ढींगरा, हेमंत थापर, सत्यव्रत गुप्ता , राजन गुप्ता, दिनेश शर्मा, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, डॉ मनीष, ओम भंडारी, अजय अरोड़ा, करतार सिंह, गगन अरोड़ा, विजय सग्गड़, अश्विनी अग्रवाल, चंद्रमोहन रॉय, केशव अग्रवाल, संजीव खन्ना, कृष्ण गोपाल , जगन्नाथ, अंबरीश, गौर, विजय मक्कड़, अमित जिंदल, अशोक भाटिया, निशु गुप्ता, राजेश खन्ना, गुरुवरिंदर और रामदेव वर्मा, मुनिश वर्मा, अरुण गुप्ता घनश्याम राय, दिनेश ढल ,कमल किशोर, राजेश कलिया,बरसाना वाला राधा और महाराज बैंड उपस्थित थे