
श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर ( हरि बोल मंदिर, प्रताप बाग ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर निकाली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 14वीं प्रभातफेरी श्री
अजय गोयल के निवास स्थान छोटी बारादरी, पार्ट वन से निकल गई।
संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल और सुरेश कुमार द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में जय गोविंद जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ नृत्य संकीर्तन करते हुए छोटी बारादरी निवासी झूम उठे ।
केवल कृष्ण जी ने कहा कि भक्त भगवान से प्रार्थना करता है कि हे नंदकिशोर मै अपना सब कुछ आपके चरणों में समर्पित करता हूं। आप मुझे अपनी शरण में रखे या ना रखें । आप मेरे स्वामी है और मैं आपका सेवक हूँ। मुझे चाहे कीड़े का जन्म देना, पर मै कीड़ा भी आपके भक्त के घर का बनूं ताकि मुझे सदा आपका नाम संकीर्तन सुनता रहे।
मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा जी ने बताया कि 18 अक्टूबर की प्रभात फेरी प्राणनाथ चड्ढा के निवास स्थान मॉडल टाउन व 19 अक्टूबर की प्रभात फेरी ग्रीन मॉडल टाउन से श्री जतिंदर अरोड़ा जी के निवास स्थान से निकाली जाएगी।
मार्ग में काउंसलर प्रोफेसर सरताज, एडवोकेट जितेंद्र अरोड़ा, पवन गुप्ता, सीए रोहित अग्रवाल, अशोक शर्मा, महेंद्र गुप्ता, एडवोकेट दीपक सिडाना, ईशान सिडाना, कमल और अन्यों ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का स्वागत किया गया।
प्रभात फेरी में अजीत तलवाड़, अजय अग्रवाल, यश गुप्ता, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, अजय अरोड़ा, चेतन शर्मा, विशाल भल्ला, नवल ठुकराल, विकास ठुकराल, लवलीन, निशु गुप्ता, दिनेश शर्मा, ललित अग्रवाल, वैभव शर्मा, संजीव खन्ना, घनश्याम राय, चेतन दास, शशि भूषण, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, गुरविंदर, कृष्ण गोपाल, मनीष वर्मा, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा, चेतन शर्मा, दीपक खुल्लर, अरुण गुप्ता, तरुण चोपड़ा, प्रदीप कुमार, रघुनंदन, नरेश गुप्ता, विवेक अत्री, राहुल शर्मा, मधुसूदन अग्रवाल, हर्षवर्धन, दविंदर भाखड़ी व अन्य शामिल हुए ।