श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(गौड़ीय मठ), प्रताप बाग में कार्तिक मास के उपलक्ष 25वीं प्रभातफेरी श्री प्रोफेसर के के शंगारी के निवास स्थान आदर्श नगर से शुरू हुई । सुबह संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, गगन अरोड़ा, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

श्री केवल कृष्ण जी ने श्री चैतन्य महाप्रभु जी के शिक्षाष्टक के दूसरे श्लोक की व्याख्या करते हुए कहा कि संसार में अनेक प्रकार के लोग है और सबकी अलग अलग इच्छाएं होती हैं। भगवान ने भी अपने अनेक नामों को प्रकाशित किया, जैसे कृष्ण, गोविंद, मधुसूदन, जनार्दन इत्यादि ताकि जीव किसी एक नाम का आश्रय लेकर भाव सागर से पार हो जाए ।

प्रभात फेरी में मन राधादामोदर बोल, जय गोविंदा जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल, जय राधा माधव कुंज बिहारी व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए ।

02 नंबर की प्रभात फेरी विजय कुमार गुप्ता पीएनटी कॉलोनी नजदीक राधा स्वामी सत्संग जेल रोड व 03 नवंबर की प्रभातफेरी श्री नरेंद्र कोहली के निवास स्थान मोहल्ला गोविंदगढ़ से आरंभ होगी।

प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता, शब्द शंगारी, अश्वनी अग्रवाल अजय अग्रवाल, सत्यव्रत गुप्ता, राजीव ढींगरा, परमजीत कुमार, हेमंत थापर, प्रेम चोपड़ा, ओम भंडारी, नवल , गुरविंदर, अरुण गुप्ता, संजीव खन्ना, चेतन दास, शशि भूषण, नरेंद्र कालिया, वैभव, नीरज कोहली, यांकिल कोहली, विजय सग्गड़, वनीत अरोड़ा, रामदेव वर्मा, मनीष वर्मा, संजय पांडे, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, विवेक वर्मा, मनोज वर्मा, राजेश कनोजिया , सुनील कनौजिया, जुगल मल्होत्रा, जितेंद्र चोपड़ा व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।