
श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकल जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में दूसरी प्रभात फेरी श्री हेमंत थापर, पवन थापर, प्रिंस थापर के निवास स्थान महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू से निकाली गई। संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, घनश्याम राय और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में *राधे कर दो कृपा श्री बरसाने वाली, कृपामई- करुणामई-श्री दयामई राधे, गोविंद जय जय गोपाल जय जय राधा रमण हरि गोविंद जय जय, राधे राधे गोविंद-गोविंद राधे* व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर हो गए और नृत्य करने लगे।
प्रभातफेरी का अपने निवास स्थान पर राकेश बहल, शरद, शगुन बहल, सुनील दत्ता, अर्चना दत्ता, अमित कुमार, पवन कुमार, देवेंदर धीर, डॉ वरुण चड्ढा, नरेश कुमार, जितेंद्र शर्मा, विनोद तलवार, सुभाष वर्मा, दीपक हंस, कमलजीत सिंह, राकेश कुमार द्वारा पुष्प वर्षा व प्रसाद वितरण कर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया।
नई उड़ान वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य रमन गुप्ता, नीरज अग्रवाल, वरुण शर्मा, संदीप अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित होकर अपनी हाजिरी लगवाई।
केवल कृष्ण जी ने बताया कि कार्तिक मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्व है। हम सबको शुद्ध घी या तिलों के तेल का दीपक तुलसी जी के आगे जलाना चाहिए और तुलसी जी की चार परिक्रमा करनी चाहिए।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 17 अक्टूबर को प्रभातफेरी सत्यव्रत गुप्ता, 24-सूर्य विहार व 18 अक्टूबर नरेंद्र विग, 98 बीएसएफ कॉलोनी के निवास स्थान से निकाली जाएगी ।
प्रभात फेरी में प्रिंस सोंधी, टी एल गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता, राममिलन पांडे, अजीत तलवाड़, अजय अग्रवाल, राजन गुप्ता, राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, नवल, अश्विनी अग्रवाल, राजेश कालडा, विजय सग्गड़, ओम भंडारी, निपुण भंडारी, अजय अरोड़ा, ललित अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, प्रेम चोपड़ा, निशु गुप्ता, मनीष वर्मा, ललित अरोड़ा, जगन्नाथ शर्मा, दिनेश शर्मा, पुरुषोत्तम, सूरज पांडे, राजेंद्र लूथरा, चेतन दास, संदीप चोपड़ा, शशिभूषण, गुरविंदर, संजीव खन्ना, अमित अग्रवाल, रामदेव वर्मा, अश्विनी बांसल, गौरव भाला, लक्की, विनीत अरोड़ा व अन्य शामिल हुए ।