श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकल जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में चौथी प्रभात फेरी श्री सत्यव्रत गुप्ता जी के निवास स्थान सूर्य विहार से निकाली गई।
संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
सूर्य विहार कॉलोनी की गलियों में हरिराम संकीर्तन करते हुए भक्तों ने श्यामसुंदर कोहली, हंसचरण दास, अशोक कुमार, जितेंद्र गोस्वामी, विजय कुमार सिंगला के आवास पर फेरी लागाई तथा सभी ने पुष्प वर्षा कर प्रभावित फेरी का भव्य स्वागत किया।
केवल कृष्ण जी बताया कि मनुष्य का शरीर बहुत सौभाग्य से मिलता है । देवता भी मानव जन्म प्राप्त करने के लिए तरसते हैं क्योंकि मनुष्य शरीर धारण करके ही जीव साधन करते हुए भगवत प्राप्ति कर सकता है ।
प्रभात फेरी में *जय राधे श्याम श्यामा श्याम, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।*
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 21 अक्टूबर की प्रभातफेरी रामदेव वर्मा, विक्रमपुरा, मांई हीरा गेट व 22 अक्टूबर को अश्विनी अग्रवाल, न्यू हरदेव नगर, कपूरथला रोड से निकाली जाएगी ।
प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता , नरेंद्र गुप्ता, ललित कृष्ण, राजीव गुप्ता, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, हरिवल्लभ, रघु, अजीत तलवाड़, राम भजन पांडे, रणधीर सेठी, राकेश कोछड, अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, नवल , अमित अग्रवाल, दीपक बांसल, जतिन बांसल हेमंत ढल्ल, विशाल शर्मा, गुलशन, बंटी, अजय कुमार, राजकुमार, योगेश, संजय कुमार, राजेंद्र पाल अरोड़ा , पुनीत चोपड़ा, अजय अरोड़ा, संजय पांडे, दीपक शर्मा, राजेश खन्ना, वैभव शर्मा, लवलीन, अश्विनी सेठ, हेमंत थापर, मनीष वर्मा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, गौरव मिगलानी, विधान अरोड़ा, निशु गुप्ता, ललित अरोड़ा, विजय सग्गड, राजीव सग्गड, गोपाल अग्रवाल, केशव वासन, चेतन दास, शशि भूषण, राजन गुप्ता, ललित अरोड़ा, ओम भंडारी, जगन्नाथ शर्मा गणेश अरोड़ा गोपाल कृष्ण अरोड़ा निपुण भंडारी, गुरविंदर, विजय मक्कड़, ललित अग्रवाल, रामदेव वर्मा दीपक चोपड़ा करणवीर व अन्य शामिल हुए ।