श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर (श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर प्रतिदिन निकली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 12वीं प्रभातफेरी आज एक भव्य नगर संकीर्तन के रूप में विजय कुमार गुप्ता व मानव गुप्ता के निवास स्थान पी एंड टी कॉलोनी, आदर्श नगर से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, श्रीनिवास प्रभु, रेवती रमन गुप्ता, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने कहा कि आज बहुलाष्टमी एवम् श्रीराधा कुंड की प्रकट तिथि है। राधा कुंड साक्षात राधा रानी है और भगवान कृष्ण के प्रेम से भरा हुआ है । श्री राधा जी की कृपा से हमारा दूषित हृदय साफ हो सकता है और हम भगवान कृष्ण के सर्वोच्च प्रेम को प्राप्त कर सकते हैं।

प्रभात फेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी के साथ भक्त हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठा कर नृत्य संकीर्तन करते हुए चल रहे थे।

मार्ग में मोहित गुप्ता, साचिंदर बेदी, रमन सोनी, हितेश सहगल, विपुल बत्रा, राजेश खन्ना, अश्विनी शर्मा, विनोद गुप्ता के आवास पर प्रभात का पुष्प वर्षा भव्य स्वागत किया।

प्रभात फेरी में *राधा कुंड की जय – श्याम कुंड की जय, जय राधा माधव कुंज बिहारी, भज मन राधा श्री राधा श्री राधा, व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ बहुत जोरदार संकीर्तन के साथ पी एंड टी कॉलोनी के लोग झूम उठे ।*

प्रभात फेरी में तापस गुप्ता, अजीत तलवाड, राकेश कोछड, अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राजन गुप्ता, विकास ठुकराल, नवल ठुकराल, ओम भंडारी, डॉ मनीष अग्रवाल, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, चेतन शर्मा विशाल भल्ला, राकेश चोपड़ा, दीपक अग्रवाल, प्रेम चोपड़ा, दीपक चोपड़ा, लवलीन, अश्विनी सेठ, पुनीत चोपड़ा, हेमंत थापर, विनीत अरोड़ा, विजय सग्गड़, दिनेश शर्मा , जगन्नाथ शर्मा, कृष्ण गोपाल, गौर, संदीप जिंदल, तापस गुप्ता, परमजीत कुमार, चेतन दास, शशि भूषण, केशव वासन, गुरविंदर, ललित अग्रवाल, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा, सचिन टंडन, सोनू सहगल व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।