जालन्धर :संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव जी की पालकी चल रही थी, जिसकी सेवा गुरविंदर, मनीष वर्मा, प्रेम चोपड़ा निशु गुप्ता और विनीत अरोड़ा कर रहे थे।
मार्ग में अजय अग्रवाल, मानव गुप्ता, तापस गुप्ता, राहुल मल्होत्रा, सीए गुरजीत सायल, आशीष गुलाटी, विवेक शर्मा, अजय चोपड़ा, मनीष अग्रवाल, जसलीन सेठी, अमित गुप्ता, आशु गुप्ता, घनशाम शर्मा, कुणाल अरोड़ा, अंकुर जैन, मानिक ने पुष्पवर्षा करते हुए प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया।
दीपावली के अवसर पर सभी भाव विभोर होकर मेरी झोपड़ी दे भाग अज्ज खुल जानगे राम आनगे, राम लक्ष्मण जानकी जय बोलो हनुमान की व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन कर रहे थे।
केवल कृष्ण ने दिवाली के शुभ अवसर पर सभी को बधाई दी और श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव प्रताप बाग में 02 नवंबर को गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव पर विशेष प्रोग्राम का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम का समय प्रातः 10: 30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा। तत्पश्चात भंडारे की विशेष व्यवस्था की गई है।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा जी ने बताया कि 03 नवंबर की प्रभात फेरी श्री पवन गोयल के निवास स्थान सेठ हुकम चंद कॉलोनी से और 04 नवंबर को श्री अजय अग्रवाल के निवास स्थान मोहल्ला गोबिंदगढ़ से निकाली जाएगी।