श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), प्रताप बाग में कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी तथा अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक श्रील भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज जी के प्रकट दिवस पर एक विशाल नगर संकीर्तन निकाला गया, जिसका शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास, कन्हाई दास श्रीनिवास दास केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा कपिल शर्मा मिंटू कश्यप, गगन अरोड़ा, विजय सग्गड मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
नगर संकीर्तन में हाथी, बैंड, ढोल और ताशे वाले भी शामिल हुए । श्रील माधव गोस्वामी महाराज जी को पालकी में विराजमान करके भक्त कंधों पर उठा कर चल रहे थे। पुरुष ने सफेद कुर्ता धोती और महिलाओं ने साड़ियां पहन रखी थी। हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठाए नृत्य संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। नगर संकीर्तन मंदिर से चल कर मंडी रोड, कृष्णा नगर, सेंट्रल टाउन, रियाजपुरा और चहार बाग होते हुए मंदिर में विश्राम हुआ । रास्ते में पूर्व विधायक राजेंद्र बेरी, राजेश सोनी धीरा जी, ममता बुद्धिराजा, अर्पण, शम्मी खोसला, अनिल शर्मा मृदुल शर्मा, रिंकू पुरी राकेश चोपड़ा, दीपक जुल्का उद्धव जुल्का संजीव खन्ना पुनीत शर्मा रोहित गूगी श्यामल गुप्ता प्रवीण हांडा पंकज हांडा दीपक चोपड़ा दिनेश चोपड़ा प्रेम चोपड़ा लोगो ने फूलों की वर्षा करते हुए भक्तों का स्वागत किया ।
नगर संकीर्तन में राधे राधे गोविंद गोविंद राधे राधे राधे बोल, वृंदावन में डोल, व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी मस्त हो गए ।
श्री केवल कृष्ण जी ने बताया की अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ के संस्थापक आचार्य श्रील भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज सन 1904 में देवउठनी एकादशी के दिन काँचनपाड़ा धाम में, जो कि वर्तमान में बांग्लादेश में है, प्रकट हुए । उनके पिता जी का नाम श्री निशिकांत देव शर्मा बंधोपाध्याय और माता जी का नाम श्रीमती शैवालिनी देवी था ।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 13, नवंबर को मंदिर में रात्रि 07:30 से 10:00 संकीर्तन एवं बाद में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता अजीत तलवाड़ राममिलन पांडे सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, अश्वनी मिंटा, राजिंदर शर्मा, सनी दुआ, डॉ मनीष, निशु गुप्ता, चंद्र मोहन राय, केशव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, लवलीन कुमार, यश गुप्ता, गुरविंदर, करणवीर, दीपक बंसल जतिन बंसल ओम भंडारी अरुण गुप्ता धीर कृष्ण, राधावल्लभ, जगन्नाथ शर्मा अंबरीश, गौर कृष्ण गोपाल पुरुषोत्तम, गोपाल अग्रवाल विवेक वासन, केशव वासन, पारस खन्ना, विवेक खन्ना, ललित अग्रवाल घनश्याम राय व अन्य शामिल हुए ।