हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, श्रीनिवास प्रभु, कन्हाई प्रभु, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और गोवर्धन शर्म द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने मंदिर में आए हुए सभी भक्तों को नव वर्ष पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्ष में 8760 घंटे होते हैं। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हररोज 75 मिनट मंदिर में आकर ठाकुर जी सेवा किया करेंगे ।

अंत में सभी भक्तों ने हरे कृष्ण महामंत्र के साथ नृत्य संकीर्तन करते हुए नए साल का स्वागत किया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, राजेश शर्मा, संजय सहगल, राम मिलन पांडे , राजीव ढींगरा ( काउंसलर), अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजिंदर लूथरा, गुरुवरिंदर लाडी, राकेश चोपड़ा, मनीष वर्मा, विजय सग्गड, ललित अरोड़ा, दीपक बंसल, जतिन बंसल, राजेश खन्ना, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, गौरव मिगलानी, धीर कृष्ण दास, राधावल्लभ, जगन्नाथ शर्मा, अम्बरीष, गौर, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, संजय पांडे , केशव वासन, योगेश वासन, व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।