
श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ) द्वारा निकल जा रही प्रभात फेरिया की श्रृंखला में पांचवी प्रभात फेरी श्री प्रवेश गुप्ता जी के निवास स्थान रेडिसन एनक्लेव फ्रेंड्स कॉलोनी से निकाली गई।
संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ति हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल और सुरेश कुमार द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
रेडिसन एनक्लेव निवासियों ने पुष्प वर्षा कर प्रभावित फेरी का भव्य स्वागत किया।
केवल कृष्ण जी श्री चैतन्य शिक्षाष्टक के पहले श्लोक की व्याख्या करते हुए बताया कि भगवान का नाम संकीर्तन करने से तमाम प्रकार के पाप नष्ट हो जाते हैं । भगवान के एक नाम में जितने पाप नष्ट करने की शक्ति है, मनुष्य जीवन भर में उतने पाप नहीं कर सकता । इसीलिए सभी को हरे कृष्ण महामंत्र उच्च स्वर से बोलना चाहिए।
प्रभात फेरी में श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वसुदेव व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन में सभी भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 08 अक्टूबर की प्रभातफेरी 09 अक्टूबर को संजय गुप्ता 158 – 159 ग्रीन पार्क व 10 अक्टूबर को अमित जिंदल के निवास स्थान जालंधर हाइट से निकल जाएगी
वरुण चोपड़ा, विकास खन्ना, मनु चड्ढा, प्रदीप, सुरिंदर अग्रवाल, राजिंदर अग्रवाल, गौतम अग्रवाल, राजेश अग्रवाल और दिनेश जैन ने प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया।
रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, विकास ठुकराल, नवल, हेमंत थापर, राजेंद्र लूथरा, चेतन दास, राजन गुप्ता, कृष्ण गोपाल, पुरुषोत्तम, विजय सग्गड़, राजीव सग्गड़, चैतन्य सग्गड़, मुकुंद सग्गड़, ललित अरोड़ा, दीपक बंसल, जतिन बंसल, दीपक चोपड़ा, अश्विनी अग्रवाल, यश गुप्ता, विशाल भल्ला, दिनेश शर्मा, चेतन शर्मा, प्रेम चोपड़ा, निशु गुप्ता, मनीष वर्मा, गुरविंदर, घनश्याम राय, अरुण गुप्ता, लवलीन कुमार, हैप्पी वर्मा , सोनू शर्मा व अन्य प्रभात फेरी में शामिल हुए ।