अपरा एकादशी तिथि के अवसर पर श्री हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया | भक्तों द्वारा रात्रि 12:00 बजे तक अखंड महामंत्र संकीर्तन किया गया। संकीर्तन की शुरुआत, पुजारी दीनार्ती हर दास, श्रीनिवास दास, राजेश शर्मा, वैभव शर्मा, गोवर्धन शर्मा, सुरेश कुमार, और शाश्वत गुप्ता ने मंगलाचरण और गुरु वन्दना से की |

केवल कृष्ण जी ने कहा कि आज ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की अपरा एकादशी तिथि है। अपरा का मतलब है, जिससे श्रेष्ठ कुछ भी ना हो । इस एकादशी का व्रत करने से तमाम प्रकार के पापों से मुक्ति मिलती है और प्रयागराज में कुंभ स्नान, कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण के समय स्नान इत्यादि करने का पुण्य फल मिलता है । परंतु भगवान के भक्त इन तुच्छ लाभों के लिए एकादशी का व्रत नहीं करते। भक्त एकादशी का व्रत एकमात्र भगवान की प्रसन्नता के लिए करते हैं ।

यशोदा नंदन कृष्ण गोपाल गोविंद, जय राधा माधव जय जय कुंज बिहारी व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन द्वारा मंदिर में आए हुए भक्त भाव विभोर हो गए।

मंदिर के महासचिव राजेश्वर शर्मा जी ने बताया कि 28 मई बुधवार को श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव जी का प्रकट महोत्सव बहुत बहुत ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रातः 7:30 से 9:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन के साथ साथ भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी का महाभिषेक, भोगराग व आरती होगी और इसी प्रकार रात्रि 7:30 से 9:30 बजे तक श्री हरिनाम संकीर्तन और हरिकथा के बाद सब के लिए मन्दिर में भंडारे की व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, तरसेम लाल गुप्ता, कपिल शर्मा, एडवोकेट उमेश ओहरी, अजीत तलवाड़, राकेश कोछड, सत्यव्रत गुप्ता, राजन गुप्ता, गगन अरोडा, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, करणवीर, दीपक बंसल, जतिन बंसल , प्रेम चोपड़ा, राकेश चोपड़ा, ललित अरोड़ा, गुरवरिंदर, अरुण गुप्ता, संजीव खन्ना, जगन्नाथ शर्मा, गौर, अम्बरीष, कृष्ण गोपाल, माधव खन्ना, विजय मक्कड़, चेतन दास, शशिभूषण, डॉ मनीष अग्रवाल, दीपक चोपड़ा, विशाल भल्ला, गौरव मिगलानी , दिनेश शर्मा, घनश्याम राय, केशव वासन , मनीष वर्मा, रामदेव वर्मा प्रमोद कुमार, गोपाल कृष्ण, व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।