
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मष्टमी महामहोत्सव मनाया जा रहा है | श्री कृष्ण जन्मष्टमी के उपलक्ष्य में 25 अगस्त रविवार को प्रात: 6:00 बजे से 08:00 बजे तक मंदिर प्रांगण से एक प्रभात फेरी निकाली जायेगी | 27 अगस्त को मंदिर के चेयरमैन रेवती रमण गुप्ता जी की अध्यक्षता में मंदिर में सुबह 10:00 बजे श्रीमद भागवत का पाठ प्रारम्भ किया जाएगा जोकि शाम 4:00 बजे विश्राम होगा । रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे श्री हरिनाम संकीर्तन होगा और ठीक रात्रि 12 बजे ठाकुर जी का पंचगव्य से अभिषेक होगा | 28 अगस्त को नन्द महोत्सव के अवसर पर रात को 7:30 से 10:00 बजे तक संकीर्तन होगा और सब को नन्द महाराज जी के भंडारे का प्रसाद वितरित किया जायेगा | मंदिर के प्रधान श्री अमित चड्ढा ने बताया कि मंदिर के यूट्यूब चैनल द्वारा प्रोग्राम लाइव दिखाया जाएगा और शहर के विभिन्न विभिन्न स्थानों पर एलईडी लगाकर इसका प्रसारण भी होगा।