
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री राधा माधव जी के पवित्ररोपणी एकादशी से बलदेव पूर्णिमा तक चलने वाले चार दिवसीय झूला महोत्सव के प्रथम दिन के कार्यक्रम में संकीर्तन का शुभारंभ अमित चड्ढा, राजेश शर्मा, अंबरीश, जगन्नाथ, गौर, शाश्वत गुप्ता, केशव वासन व माधव खन्ना ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की । राधे गोविंद- राधे गोविंद राधे – राधे संकीर्तन के साथ श्री राधा माधव जी के विजय विग्रह गर्भ मंदिर से बाहर आकर सुगंधित पुष्पों से सजाए गए चांदी के झूले में विराजमान हुए । पुजारी कन्हाई प्रभु ने झूले में श्री राधा माधव जी को भोग लगाया और आरती की ।
मंदिर में आए सभी भक्तों ने जय राधा माधव जय कुंज बिहारी व राधे राधे वृंदावन विलासिनी राधे राधे संकीर्तन के साथ श्री राधा माधव जी को झूला झुलाया।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने गुरुवाणी का कीर्तन करते हुए बताया कि आज से एक मास तक चलने वाला श्री हरि स्मरण महोत्सव शुरू हुआ है । उन्होंने कहा कि महोत्सव का अर्थ होता है महानंद । हरि का स्मरण करने से भक्तों को महानंद की प्राप्ति होती है ।
प्रधान अमित चड्ढा ने बताया कि श्री राधा माधव जी का झूला महोत्सव 19 अगस्त तक चलेगा । 19 अगस्त को बलदेव पूर्णिमा बलराम जी की प्रकट तिथि बहुत हर्षोल्लास सहित मनाई जाएगी।
कार्यक्रम में नरिंदर गुप्ता, राम मिलन पांडे, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, सत्यव्रत गुप्ता, सन्नी दुआ, गगन अरोडा, आकाश मल्होत्रा, प्रेम चोपड़ा, हेमंत थापर, मनीष अग्रवाल, विजय सग्गड़, राजिंदर लूथरा, अजय अरोड़ा, राजेश कालरा, विजय मक्कड़, संजीव खन्ना आकाश मल्होत्रा, अरुण गुप्ता, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, ललित अरोड़ा, गोपाल अग्रवाल, दविंदर भाखडी, नरींदर कालिया व अन्य शामिल हुए।