
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से आज श्री गौर पूर्णिमा और श्री नवद्वीप धाम परिक्रमा के अवसर पर पहली प्रभातफेरी मंदिर से प्रातः 6 बजे आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, सुरेश कुमार, अभिलाष शर्मा और गौरव मिगलानी द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर मंडी रोड, इंद्रप्रस्थ मोहल्ला ढंन मोहल्ला, भाई दित्त सिंह नगर से होते हुए प्रताप बाग मंदिर में विश्राम हुई । प्रभात फेरी में भक्तों द्वारा जय गोविन्द जय गोपाल केशव माधव दीनदयाल व हरे कृष्ण महामंत्र द्वारा प्रातः कालीन वातावरण को कृष्ण भक्ति से ओत प्रोत कर दिया। प्रभात फेरी के मार्ग में लोगों ने पुष्प वर्षा द्वारा प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया ।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि यह प्रभात फेरी 13 मार्च तक निकाली जाएगी | 14 मार्च को गौर पूर्णिमा और होली महोत्सव मन्दिर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है | उसदिन शाम को 5 बजे संकीर्तन प्रारंभ होगा | संकीर्तन के मध्य ही श्री चैतन्य महाप्रभु जी का पंचगव्य से अभिषेक किया जायेगा |
प्रभात फेरी में राम मिलन पाण्डेय, रणधीर सेठी, राकेश कोछड़, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, हेमंत थापर, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, चेतन दास, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, गुरविंदर, संजय पाण्डेय, वैभव शर्मा, कृष्ण गोपाल, राकेश चोपड़ा, केशव चोपड़ा, दीपक बंसल, जतिन बंसल, दिनेश शर्मा, अरुण गुप्ता, रामदेव वर्मा, गुलशन, आशीष, दीपक चोपड़ा, मनीष वर्मा, चेतन शर्मा, जोगिंदर पाल व अन्य शामिल हुए।