जालंधर: श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से आज गौर पूर्णिमा, होली महोत्सव और श्री नवद्वीप धाम परिक्रमा के अवसर पर चौथी प्रभातफेरी मंदिर से प्रातः 6 बजे आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ दीनार्ति हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, , मनोज कौशल, करतार सिंह, सुरेश कुमार और अभिलाष शर्मा द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर प्रताप रोड, न्यू रेलवे रोड, गोबिंदगढ़ मोहल्ला, मंडी रोड से होती हुई वापिस मन्दिर में विश्राम हुई | प्रभात फेरी में वैष्णवो द्वारा हरि बोल – हरि बोल भाई रे , हरि नाम लेकर आए गौर निताई रे, मन राधा रमण हरि बोल व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए भक्तों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया |

केवल कृष्ण जी कहा कि कलियुग के युगधर्म श्री हरिनाम संकीर्तन को प्रदान करने के लिए श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने अपने पार्षदों श्री नित्यानंद प्रभु, श्री अद्धैत, श्री गदाधर, श्री वास आदि भक्तवृंद के माध्यम से जीवों के कल्याण हेतु गांव-गांव, नगर-नगर, शहर-शहर आदि जाकर श्री हरिनाम संकीर्तन का प्रचार व प्रसार की शिक्षा दी।

प्रभात फेरी में अजय अग्रवाल, चेतन दास, शशि भूषण, वैभव शर्मा, प्रेम चोपड़ा, अजय अरोड़ा, घनश्याम राय, माधव खन्ना, कृष्ण गोपाल, ललित अरोड़ा, संजीव खन्ना, गुरवरिंदर, विजय मक्कड़, राकेश चोपड़ा, दिनेश शर्मा, चेतन शर्मा, जोगिन्दर पाल, विशाल भल्ला, अरुण गुप्ता, दीपक बंसल, जतिन बंसल, दीपक अग्रवाल, रामदेव वर्मा, गुलशन, आशीष, मनीष वर्मा, संजय पाण्डेय, व अन्य शामिल हुए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।