
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में श्री राधा माधव जी के पांच दिवसीय झूला महोत्सव के प्रथम दिन व पवित्रारोपणी एकादशी के कार्यक्रम में संकीर्तन का शुभारंभ राजेश शर्मा, मनोज कौशल, वैभव शर्मा, शाश्वत गुप्ता, जतिंदर मोहन, गोवर्धन शर्मा और विधान अरोड़ा ने मंगलाचरण गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से की । राधे गोविंद- राधे गोविंद राधे – राधे संकीर्तन के साथ श्री राधा माधव जी के विजय विग्रह गर्भ मंदिर से सुगंधित पुष्पों से सजे हुए विशाल झूले में विराजमान किए गए ।
जय राधा माधव जय कुंज बिहारी व राधे राधे वृंदावन विलासिनी राधे राधे संकीर्तन किया । मंदिर में आए हुए भक्तों ने श्री राधा माधव जी को झूला झुलाया।
अमित चड्ढा ने झूला महोत्सव की महिमा बताते हुए कहा कि वैकुंठ से मथुरा श्रेष्ठ है, मथुरा से गोवर्धन और गोवर्धन से राधा कुंड श्रेष्ठ है। राधा कुंड में भगवान श्री राधा माधव जी की झूलन लीला नित्य ही रही है । भगवान अपनी विभिन्न लीलाओं द्वारा मनुष्यों को अपनी सेवा प्रदान करते हैं । क्योंकि भगवद सेवा के द्वारा ही जीव का मंगल हो सकता है।
अंत में कर्णवीर शर्मा के साथ हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन पर भक्तों ने बहुत नृत्य संकीर्तन किया । मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि यह झूला महोत्सव 09 अगस्त तक चलेगा ।
कार्यक्रम में नरिंदर गुप्ता, केवल कृष्ण, तरसेम लाल गुप्ता, रेवती रमन गुप्ता, अजीत तलवाड़, कपिल शर्मा, राममिलन पांडे, सत्यव्रत गुप्ता, अजय अग्रवाल, विजय सगड, राजन गुप्ता, हेमंत थापर, राजिंदर लूथरा, संजीव खन्ना , दीपक चोपड़ा, घनश्याम राय, सतीश अग्रवाल, गुरवरिंदर, अश्विनी मिंटा, दीपक बंसल, कृष्ण गोपाल, राजेश खन्ना, माधव खन्ना, जतिन बंसल अरुण गुप्ता, मानव गुप्ता, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, ललित अरोड़ा, गोपाल अग्रवाल व अन्य शामिल हुए।