श्री परशुराम भवन,बस्ती गुजां में ब्राह्मण सभा की तरफ से *भगवान परशुराम जयंती* बड़ी श्रद्धा से मनाई गई। इस धार्मिक कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत विशेष रूप से साथियों समेत पहुंचकर नतमस्तक होकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया । मोहिंदर भगत ने सभी संगत को परशुराम जयंती की बधाई दी और कहा कि भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने ब्राह्मण कुल में जन्म लेकर ना केवल वेद शास्त्रों का ज्ञान हासिल किया, बल्कि इस ज्ञान के प्रकाश से समूचे ब्रह्मांड को रोशन भी किया। भगत ने कहा कि स्नातन धर्म के रक्षक भगवान परशुराम शास्त्र के ज्ञाता भी थे । इस समारोह के दौरान श्री महामंडलेश्वर 1008 महंत गंगा दास महाराज ने भगवान परशुराम के जीवन का बखान किया । श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान योगराज शर्मा व सभा के सदस्यों ने मोहिंदर भगत को चुनरी देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर महंत केशव दास महाराज,मनोरंजन कालिया पूर्व मंत्री, विपन शर्मा,योगराज शर्मा,अमित लुधरा,रमेश महाजन, नीटा बहल,दविंदर अरोड़ा,राजेश चौहान,दविंदर अरोड़ा,दीपक जोड़ा,वरिंदर अरोड़ा, सतपाल पप्पू प्रधान,रामपाल शर्मा,पंकज मल्होत्रा उपस्थित थे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।