श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति द्वारा की साई दास स्कूल की प्ले ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा समारोह का शुभ आरम्भ संयुक्त रूप से कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने दीप प्रज्वलित कर ठाकुर जी की आरती के साथ कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
इस अवसर पर आध्यात्मिक प्रवक्ता आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने अजामिल की कथा, विश्व रूप चरित्र, गयासुर की कथा और भक्त प्रहलाद की कथा सुनाकर खचाखच भरे पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं के मन को पूरी तरह आनंदित कर दिया। उन्होंने बतया कि कलयुग में ईश्वर नाम से बढ़कर और कुछ नहीं है। महत्वाकांक्षा और उम्मीद का अधिक पालना ही दुखों का कारण है, संतुष्टि का भाव हीं ईश्वर के निकट लाता है। उन्होंने कहा कि भक्त के भाव को केवल ईश्वर ही समझ सकते है।
भक्त प्रहलाद प्रसंग पर बोलते हुए आध्यात्मिक प्रवक्ताश्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी ने कहा कि भगवान का परम भक्त प्रहलाद जिसे उसके पिता हिरण्यकषिपु ने अति भयंकर कष्ट दिए, यहां तक कि प्रहलाद को विष पिलाया, हाथी से कुचलवाया, अग्नि में जलाया परन्तु प्रल्हाद हर जगह हर जगह अपने प्रभु का धयान कर दर्शन करते और उन कही भी पीड़ा का एहसास नहीं होता, क्युकी उन्हें पूर्ण विश्वास था जिसके ऊपर प्रभु का हाथ हो उसका कोई बल भी बांका नहीं कर सकता।