श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति द्वारा की ओर से पटेल चौक स्थित साई दास स्कूल की ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा समारोह का शुभ आरम्भ संयुक्त रूप से कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज और मुख्य यजमान के रूप मे उपस्थित ठाकुर प्रेमियों ने अपने परिवार के साथ उपस्थित हो कर दीप प्रज्वलित कर ठाकुर जी की आरती के साथ कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं।
परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम के द्वारा ही संभव हो सकती है। महाराज ने कहा कि आज कल की युवा पीढ़ी अपने धर्म अपने भगवान को नही मानते है, लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत ,रामायण पढ़ो तो, तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जायेगी।कथा में राधे कृष्ण गोविंद गोपाल राधे राधे भजन ऊपर भक्तों ने खूब आनंद उठाया। मोके पर हज़ारों की संख्या में ठाकुर प्रेमी उपस्थित रहे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।