
फगवाड़ा 2 अप्रैल (शिव कौड़ा) शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिन्दू संघ की तरफ से श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 4 अप्रैल दिन शुक्रवार को निकाली जा रही विशाल एवं भव्य शोभायात्रा के उपलक्ष्य में निमंत्रण पत्र बांटने का सिलसिला अंतिम चरण में है। इसी के तहत शोभायात्रा के आयोजकों ने आज शिव सेना यू.बी.टी. के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज को निमंत्रण पत्र भेंट किया। शोभायात्रा के आयोजक अजय मेहता एवं रमन नेहरा ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ 4 अप्रैल को दोपहर बाद ठीक 3 बजे मौनी बाबा मन्दिर दाना मंडी फगवाड़ा से होगा। जिसमें फगवाड़ा की सभी धार्मिक और समाजिक समितियां बढ़चढ़ कर सहयोग कर रही हैं। शोभायात्रा में भगवान श्री राम परिवार से संबंधित झाकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न बाजारों एवं मुख्य मार्गों की परिक्रमा करते हुए वापिस उद्गम स्थल पर समाप्त होगी। रास्ते भर में शोभायात्रा का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ होगा और विभिन्न पड़ावों पर भांति प्रकार के लंगरों का प्रबंध भी होगा। शिव सेना यू.बी.टी. के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज ने आयोजकों को आश्वासन दिया कि उनका संगठन भी इस शोभायात्रा में शामिल होगा और हर संभव सहयोग भी किया जायेगा। उन्होंने जहां समूह श्री रामभक्तों से पुरजोर अपील कर कहा कि परिवारों सहित श्री रामनवमी शोभायात्रा में शामिल होकर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद प्राप्त करें, वहीं प्रशासन से भी मांग कर कहा कि सनातन समाज की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए शोभायात्रा के रूट पर मीट और शराब की बिक्री पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया जाये। इस अवसर पर पार्षद रवि सिद्धू, नवल किशोर आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।