फगवाड़ा 1 सितंबर (शिव कौड़ा) श्री विश्वकर्मा धीमान सभा द्वारा शिरोमणि श्री विश्वकर्मा मंदिर बंगा रोड फगवाड़ा में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को हर साल की तरह श्रद्धा एवं उत्साह सहित मनाया जा रहा है। जानकारी देते हुए सभा के प्रधान प्रदीप धीमान ने बताया कि प्रात: हवन यज्ञ के पश्चात शिल्पकला के जनक भगवान विश्वकर्मा जी से शिल्पकारों सहित सभी के कल्याण हेतु प्रार्थना होगी। मंदिर के संस्थापक पंडित नत्थू राम धीमान की प्रतिमा को पुष्पांजलियां अर्पित की जायेगी। संगत की तरफ से भजनों के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की महिमा का गुणगान होगा। लंगर की सेवा अटूट बरताई जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पूरे भारत में बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर सभा के संरक्षक जसपाल सिंह लाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरिंदर पाल धीमान, सुभाष धीमान, अशोक धीमान, अमोलक सिंह झीता, नरिंदर सिंह भच्चू, नरिंदर सिंह टट्टर, सुरिंदर सिंह कलसी, जगदेव सिंह कुंदी, गुरमुख सिंह लाल, रविंदर सिंह पनेसर, अरुण रूपराय, प्रेमदीप चग्गर, प्रशांत धीमान, सुखदेव सिंह लाल, सरबजीत सिंह सैहंबी, बलविंदर सिंह रतन आदि उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।