जालंधर : 9 अप्रैल के शुभ अवसर पर सभी मन्दिरों एवम घरों में भारतीय संस्कृति में, सुख -समृद्धि, मंगल एवं विश्व कल्याण के प्रतीक सनातन धर्म ध्वज प्रतिष्ठित करने का आह्वान किया है। समिति के संस्थापक अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर सभी देश वासियों को सनातन नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारतीय सनातन नवसंवत्सर का आरंभ चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होता है। यह अत्यंत पवित्र तिथि है। इसी तिथि से पितामह ब्रह्मा ने सृष्टि निर्माण प्रारंभ किया था। चैत्र भारतीय नव वर्ष का प्रथम मास है और इसी दिन प्रथम बार सृष्टि में सूर्योदय हुआ। अतः सभी देशवासी भारतीय सनातन नववर्ष को भव्यता एवम उत्साह से मनाकर इसका स्वागत करें तथा सनातन परंपराओं को पुनः प्रतिष्ठित करें।
भारतीय व्यापार मंडल जिला जालंधर शाखा के प्रधान राहुल बाहरी ने भारतीय नूतन सनातन नव वर्ष विक्रमी संवत 2081 का स्वागत सनातन ध्वज लगाकर करने का आवाहन किया। हिन्द सेवा समिति के प्रधान सुनील शर्मा ने कहा कि सनातन नव वर्ष के आगमन का स्वागत संदेश जन जन तक पहुंचाया जाए और गर्मजोशी से इसका स्वागत किया जाए ताकि सनातन धर्म की महिमा का प्रचार प्रसार हो।
श्री श्री राधा कृष्ण विश्व शांति चैरिटेबल सोसायटी के प्रधान रणदीप शर्मा ने कहा कि उनकी तरफ से नव वर्ष पर लोगों को प्रेरित करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। लाला जगत नारायण धर्मशाला के संयुक्त सचिव गुलशन सभरवाल ने कहा कि हिंदू सनातन नव वर्ष का स्वागत सनातन धर्म में जागृति का कार्य करेगा। उपरोक्त महानुभावों ने कहा कि आज बच्चों और युवाओ की भावी पीढ़ी को भारतीय सनातन नववर्ष से परिचित कराने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर अजय कुमार उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।