जालंधर :श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी(जठेरे )महेन्द्रू बाहरी बिरादरी सभा बस्ती पीर दाद शेर सिंह कॉलोनी में 61 वा वार्षिक मेला माघ शुद्ध दसवीं 19फरवरी 2024 दिन सोमवार के उपलक्ष्य में मेहँदी मेले का आयोजन प्रधान अरुण बाहरी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें सर्व प्रथम कंजक पूजन के उपरांत कंजको एवं सुहागनो को मेहँदी लगाई गई दीपिका बाहरी थे पूजन के उपरांत महिला सकिरत मंडली द्वारा बाबा जी का गुणगान किया गया(बाबा केशव नाथ दे में सदके जावा आइया होईया संगता दी में तुड मथे नू लावा) जिसमें सर्व प्रथम नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, गौरी महेन्द्रु, अनिता महेन्द्रू, आशु बाहरी, बेबी महेन्द्रू, रेखा महेन्द्रु, शिल्पा महेन्द्रु,रति बाहरी, रितीका महेन्द्रू,रिशीका महेन्द्रु, मोनिका महेन्द्रू, रधिक्षा, प्रिशा ने बाबा जी कि हाजरी लगाई ।डा जतिनदर सचचर, डा सुरेखा सचचर, डा अभिषेक सचचर, डा अकुल सचचर, डा आकशी सचचर ने जानकारी दी की सचचर होसपिटल एव रोटरी कलव जालन्धर हेलपिग हैण्ड द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा । मेला चेयरमैन प्रवीन महेन्द्रु व नवनीत बाहरी ने मेले का निरीक्षण किया एवं विभिन्न प्रकार की डियूटियां लगाई गई इस अवसर पर के के बाहरी, दीपक महेन्द्रू,राहुल बाहरी, राकेश बाहरी, पुनीत महेन्द्रू, सतीश महेन्द्रू,राजीव महेन्द्रू ,मनोज महेन्द्रू ,संदीप महेन्द्रू, सुपक्ष महेन्द्रू, संचित महेन्द्रू,सूरज महेन्द्रू, मधुर बाहरी,अकितं महेन्द्रू, शिवेन महेन्द्रू, विधित महेन्द्रू उपस्थित हुए व उसके उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।