श्री सिद्ध बाबा केशव नाथ जी (जठेरे) महेन्द्रू बाहरी बिरादरी का 62 वा वार्षिक मेला बस्ती पीर दाद, शेर सिंह कॉलोनी,जालंधर में 7फरवरी दिन शुक्रवार को मेला बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा उसके उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन प्रधान अरुण बाहरी के निवास स्थान पर मेला चेयरमैन प्रवीण महेन्द्रू कि अध्यक्षता में मेले को लेकर सुझाव लिए एवं ड्यूटीया लगाई गई। इस अवसर पर राहुल बाहरी, दीपक महेन्द्रू ने कहा कि मेले में बाबा जी के अनुजाई पंजाब से बाहर से एवं राजनीतिक, धार्मिक नेता भी नतमस्तक होने आएगे। प्रशासन से प्रार्थना है कि इस और भी ध्यान दें । इस अवसर पर राकेश बाहरी, के के बाहरी, पुनीत महेन्द्रू, मनोज महेन्द्रू, राजीव महेन्द्रू, राजेश बाहरी ,अरूण महेन्द्रू,अनील महेन्द्रू, मधुर बाहरी,वरुण बाहरी वन्दना बाहरी, नीरु महेन्द्रू, दीपिका बाहरी, गौरी महेन्द्रु, आशु बाहरी, शिल्पा महेन्द्रू, बेबी महेन्द्रू, कामनी बाहरी ,रती बाहरी ,वनतिता, टिवयकल मौजूद थे ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।