जालंधर : श्री सिद्ध बाबा सोडल मेले का आगाज हो चुका है। भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में नतमस्तक होने के लिए पहुंच रहे हैं। खासकर चड्ढा बिरादरी आनंद बिरादरी तथा मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालु परिवार सहित मंदिर में धार्मिक रस्में पूरी करने के लिए बैंड बाजों के साथ आ रहे हैं।। वहीं 2 दिन पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा रूट प्लान जारी करते हैं मंदिर को जाते सभी मार्गों की ट्रैफिक का रूट डायवर्ट कर दिया गया था।
लगातार दूसरे वर्ष कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन में मेले के दौरान झूले तथा लंगर लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसी तरह कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए प्रशासन द्वारा खास हिदायतें भी जारी की गई है। इसके अलावा मंदिर के अंदर श्रद्धालुओं को अधिक समय तक रुकने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। यहीं पर है कि श्रद्धालु नतमस्तक होने के साथ ही मंदिर से बाहर लौट रहे हैं।मेले के दौरान लोगों को ट्रैफिक के साथ-साथ सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए। जो मंदिर को जानते सभी मार्गों पर मुस्तैदी के साथ कमान संभाले हुए हैं। पुलिस कंट्रोल रूम मंदिर के सामने बनाया गया है जहां से लगातार लोगों को जागरूक करते हुए अलॉटमेंट की जा रही है।