फगवाड़ा 24 मार्च (शिव कौड़ा) सर्व नौजवान सभा रजि. फगवाड़ा, सर्व नौजवान वेलफेयर सोसायटी, शहीद भगत सिंह मेमोरियल सोसायटी और यूथ सर्विसेज क्लब भुल्लाराई द्वारा संत गुरचरण सिंह निर्मल कुटिया (छंभ वाली) पंडवा को निर्मल भेख रत्न की उपाधि मिलने पर संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह की देखरेख में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान संत गुरचरण सिंह ने बताया कि उनका पूरा जीवन सिख पंथ और जनसेवा के लिए समर्पित है। वे हमेशा गुरमति के दिखाए मार्ग पर चलते रहेंगे और संगत को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान संतोष कुमार गोगी ने उन्हें निर्मल भेख रत्न उपाधि मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संतों का जीवन निस्वार्थ भावना से भरा होता है तथा वे अपना पूरा जीवन जन कल्याण के लिए समर्पित कर देते हैं। उन्होंने कहा कि संत गुरचरण सिंह क्षेत्र में लोगों को सिख विचारधारा से जोड़ रहे हैं और लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। वे गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कल्याणकारी कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इस दौरान संत गुरचरण सिंह को सभी संस्थाओं द्वारा सिरोपा व सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पहलवान डेयरी एवं स्वीट शॉप के मालिक परमजीत बसरा, सभा के महासचिव डा. विजय कुमार, मदन लाल कोरोटानिया, जशन मेहरा, जगजीत सेठ, मैडम तनु, मैडम सपना शारदा, मैडम गुरजीत कौर, मैडम आशु बग्गा, मैडम नवजोत कौर आदि उपस्थित रहे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।