फिल्लौर :संदिग्ध हालातों में 12वीं की छात्रा का अपने घर के पंखे से लटकता शव मिला। परिवार के सदस्य जब उसे इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लेकर आए तो ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर छात्रा के शव को मोर्चरी में पोस्टमार्टम में रखने की बात कही तो परिवार के सदस्य अस्पताल के कर्मचारियों से हाथापाई कर शव को कार में डाल कर वहां से भाग गए। जैसे ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो 4 घंटे बाद मृतक छात्रा के शव को खुद मोर्चरी में जमा करवाने के लिए परिवार के सदस्य अपने गांव वासी के साथ पहुंच गए। छात्रा की मौत किन हालातों में हुई पुलिस देर रात तक इसकी गुथी सुलझा नहीं पाई।

मिली जमकारी के अनुसार  जिन्होंने लड़की का नाम अंजली 16 वर्ष जो स्थानीय सरकारी स्कूल में 12वीं की विद्यार्थी है, के नाम की पर्ची कटवा कर उसे अस्पताल के अंदर ले गए। जब डाक्टर ने स्टैक्चर पर पड़ी लड़की की जांच की तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए लाश को मोर्चरी में भेजने के निर्देश दिए। पुलिस ने जैसे ही घटना की जांच शुरू की तो घटना के 4 घंटे बाद मृतक लड़की के ताया कश्मीर गांव वासियों के साथ उसके मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में जमा करवाने के लिए पहुंच गए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।