जालंधर : मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में वीरवारीय सप्ताहिक हवन यज्ञ के शुभ अवसर पर धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आई हुई संगत से अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि इंसान को अपने संयम से काम लेना चाहिए क्योंकि क्रोध करने से कई बार इंसान से ऐसी गलतियां हो जाती हैं जो कि सारी जिंदगी कुंठा ग्रस्त रखी है। अपनी बात को विस्तार देते हुए नवजीत ने कहा कि जिंदगी में इंसान को संतुलित संयम एवं सहनशील होना चाहिए जोकि अपने आप में बहुत बड़ा गुण है अतः हमें सभी के साथ प्यार एवं सौहार्दपूर्ण रहना चाहिए।
आज के हवन यज्ञ मे श्री कंठ जज,दिनेश बहल, वरूण बाली,बाबा सुरेंद्र सिंह, कुशल शर्मा, किशोर शर्मा,स बलजिंदर सिंह, गौरव कोहली,संदीप शर्मा,कुश चावला,बावा, कुमार गौरव,मुनीश शर्मा, समीर कपूर, रशपाल सिंह,एडवोकेट राजकुमार,रोहित बहल ,करण भारद्वाज,बावा खनना, मोहित बहल , जोगिंदर सिंह रेलवे वाले, मुकेश चौधरी,गुरबाज सिंह, रोबिन जयोती, मुनीश मागो, रजिंदर सहगल , डाःअरोडा, गुरबाज सिंह , संजीव शर्मा, मुनीश महाजन, बलदेव शर्मा, महिंदर पाल चोपड़ा,अमरजीत सिंह, समीर चोपड़ा,सुनील जगगी , राहुल, बंटू ,समीर,कमलजीत सिंह , बावा खन्ना, रोहित मल्होत्रा, बलदेव राज ,संजीव शर्मा ,राकेश कुमार ,मोहित बहल, नरेश असीजा ,दिनेश , एडवोकेट राजकुमार ,विनोद खन्ना, दिवाकर भारद्वाज,ठाकुर बलदेव सिंह,अभिलक्षय चुघ,राजन जेठी, अनिल राणा, सुनील वर्मा,अविनाश गौतम एवं पंडित पिंटू शर्मा सहित भारी संख्या में मां भक्त मौजूद थे।
आरती उपरांत लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।