दिल्ली: संसद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पाकिस्तान घुटनों पर था तो उसके साथ 28 बार सीजफायर क्यों किया गया। उन्होंने पूछा कि ऐसी स्थिति में सरकार अब पीओके को भारत में शामिल करने की बात कैसे कर सकती है।उन्होंने यह भी तंज कसते हुए कहा कि अगर भारत की विदेश नीति इतनी मजबूत थी तो फिर सरकार को अपना पक्ष रखने के लिए विदेशों में प्रतिनिधिमंडल क्यों भेजना पड़ा। हुड्डा ने सरकार से यह भी पूछा कि दुनिया में ऐसा एक भी देश बताइए जिसने पाकिस्तान की स्पष्ट रूप से निंदा की हो और उसे इस टकराव के लिए जिम्मेदार ठहराया हो

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।