संस्कृति केएमवी स्कूल की 3 छात्राओं गुनप्रिया पुत्री( श्री रोमेश चंद्र श्रीमती रचना) अनुपमा पुत्री (श्री
विजय कुमार वर्मा श्रीमती एकता वर्मा) एवं धृति पांडे पुत्री (श्री रमाकांत श्रीमती प्रतिमा पांडे) ने सीबीएसई
मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया। सीबीएसई यह प्रमाण पत्र विषय अनुसार सर्वाधिक अंक लेने वाले पूरे देश के
0•1% परसेंट बच्चों को देता है यानी लाख में से मात्र 100 बच्चों का ही चयन इस विशेष प्रमाण पत्र के
लिए किया जाता है। संस्कृति केएमवी स्कूल के लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि इन तीनों छात्राओं ने
विशेष शैक्षणिक योग्यता प्रदर्शन एवं सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए सीबीएसई द्वारा मेरिट सर्टिफिकेट (उत्कृष्ट
प्रमाण पत्र) प्राप्त कर अभिभावकों, अध्यापकों के साथ-साथ संस्कृति केएमवी स्कूल जिसने पहले ही अपने
सर्वोत्तम शैक्षणिक कार्य के लिए समाज में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया हुआ है उसकी ऊँचाइयों को एक
पायदान और ऊपर चढ़ा दिया। इन तीनों छात्रों ने सत्र 2020 में क्रमशः अनुपमा ने 97•6% अंक प्राप्त
करते हुए डिस्टिक मेरिट में स्थान प्राप्त किया था। गुनप्रिया ने 97.8 प्रतिशत अंक एवं धृति पांडे ने 97•4
प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने इन विद्यार्थियों की असीम सफलता
के लिए अभिभावकों को शुभकामनाएँ देते हुए अध्यापकों की टीम को भी हार्दिक बधाई दी और कहा कि इन
ऊँचाइयों को प्राप्त करना एक सर्वोत्तम विद्यार्थी के कारण ही हो पाता है जिसमें माता पिता,अध्यापकों और
स्कूल की कार्यप्रणाली,समायोजित-संतुलित दिनचर्या की अहम भूमिका होती है और इन सबके आपसी
सहयोग से ही विद्यार्थी इन ऊँचाइयों पर पहुँचने में सफल हो पाता है। साथ ही साथ स्कूल प्रधानाचार्य
श्रीमती रचना मोंगा जी ने सीबीएसई के प्रति भी हार्दिक आभार व्यक्त किया जो बच्चों को उनके उत्कृष्ट
प्रदर्शन के लिए सम्मानित कर उनके उत्साह को बढ़ाने में महत्वपूर्ण एवं भूमिका निभाते हैं।