संस्कृति के•एम•वी• स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा की कार्य प्रणाली एवं दूरदर्शिता ने विद्यालय की प्रशंसा में एक और अध्याय जोड़ा । स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने बेस्ट स्कूल फॉर किड्स ओवरऑल डेवलपमेंट (पंजाब) के लिए नेशनल स्कूल पुरस्कार 2025 प्राप्त किया। पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने उल्लेख किया कि हमारा यह प्रयास होता है कि स्कूल पाठ्यक्रम को सामाजिक, नैतिक जागरूकता अभियानों और कार्यक्रमों के साथ एकीकृत कर विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व एवं बौद्धिक विकास पर सत्र के प्रारंभ से विशेष बल देने पर केंद्रित रहता है। विद्यार्थियों को सिखाने के लिए स्कूल में कक्षाओं की सीमाओं को तोड़कर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और यहाँ तक की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक तथ्यों को शामिल करने, इनकी चुनौतियों एवं मानवता और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के लिए संभावित समाधानों को शामिल करके एक व्यापक दृष्टि दी जाती है। यह हमारे लिए सौभाग्य एवं प्रसन्नता की बात है कि हमारा विद्यालय इन कसौटियों पर खरा उतरने में पूर्णतया सक्षम रहा। जिसक श्रेय विद्यालय में कार्यरत प्रत्येक सदस्य की कर्तव्य निष्ठा एवं कार्य कुशलता के साथ-साथ अभिभावकों के सहयोग एवं विश्वास को जाता है। जिनके योगदान स्वरूप ही विद्यार्थियों के आत्म बल में वृद्धि होती है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।