संस्कृति केएमवी स्कूल में 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन चल रहे पाठ्यक्रम के अंतर्गत गणतंत्र दिवस
संबंधी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह दिखाया। इन गतिविधियों के अंतर्गत पोस्टर
मेकिंग,कोलाज मेकिंग,कविता उच्चारण आदि करवाई गई। विषय अनुसार भी गणतंत्र दिवस पर विभिन्न प्रकार के
रचनात्मक लेखन विद्यार्थियों द्वारा किए गए। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में अपने गणतंत्र के संवैधानिक प्रारूप
को दर्शाने और समझाने का रहा कि किस प्रकार एक लोकतंत्रात्मक गणराज्य की व्यवस्था में संविधान महत्वपूर्ण
भूमिका निभाता है।स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने सभी को 73 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक
शुभकामनाएँ देते हुए वर्तमान समय में चल रही कठिन सामाजिक परिस्थितियों से उत्पन्न होने वाले परिणामो का
आंकलन करते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में दृढ़ स्थिरता एवं संतोष का होना आवश्यक बताया और कहा कि हम सब
को अत्यंत विवेक के साथ इन परिस्थितियों का सामना करने के लिए मानसिक एवं शारीरिक दृढ़ संकल्पता,स्वास्थ्य
एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए उन्नतशील होने होगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।