संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने करवाई द्वितीय चरण टीकाकरण शिविर व्यवस्था।
द्वितीय चरण टीकाकरण व्यवस्था भी सिविल हॉस्पिटल जालंधर के सहयोग द्वारा संपन्न करवाई गई। टीकाकरण
शिविर के अंतर्गत पूर्णता सुरक्षा,स्वच्छता एवं सावधानियों का विशेष ध्यान रखते हुए टीकाकरण के लिए आए
विद्यार्थियों के लिए जलपान व्यवस्था भी करवाई गई। टीकाकरण व्यवस्था के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों ने
स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी के प्रति अत्यंत आभार व्यक्त किया। टीकाकरण शिविर व्यवस्था का
निरीक्षण स्वयं स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी द्वारा किया गया एवं उन्होंने आश्वस्त किया कि टीकाकरण
व्यवस्था के अंतर्गत सरकार द्वारा निर्धारित सभी निर्देशों की पालना अत्यंत सुरक्षात्मक एवं सावधानी के अंतर्गत की
गई है। साथ ही उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि हम शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों के विद्यालय में शीघ्र
पुनरागमन की कामना करते हैं,ताकि उनका यह सत्र पूर्व निर्धारित समय अनुसार व्यवस्थित रूप से पूर्ण करते हुए
नए सत्र की ओर बढ़ सकें।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।