1 मई श्रमिक दिवस के रूप में जाना जाता है । अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस 2021 पूरे विश्व में मनाया जा रहा है ।
इसी अवसर पर संस्कृति के. एम . वी . स्कूल में भी श्रमिकों एवं स्वास्थ्य सेवाएँ मुहैया करवाने वाले फ्रंटलाइन
कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए विद्यालय में ऑनलाइन मंच के माध्यम से विभिन्न प्रकार की
गतिविधियाँ करवाई गईं जैसे : कक्षा I-III के छात्रों ने पेंटर, कुक, नर्स आदि सहायकों के चरित्र चित्रित करके, कक्षा
IV -VII के छात्रों ने हाथ छाप का उपयोग करके सहायकों के प्रति एक आभार नोट लिखकर तथा कक्षा VIII-XII के
छात्रों ने पोस्टर तथा स्लोगन लेखन आदि के माध्यम से सभी पेशवरों, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के समाज के प्रति
उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या जी  रचना मोंगा जी ने
अपने संबोधन में स्कूल स्टॉफ एवं सहायक वर्ग के इस विषम परिस्थितियों में भी अमूल्य योगदान के लिए उनका
धन्यवाद किया । साथ ही साथ श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें प्रकाश पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम
सभी को गुरुओं द्वारा दी गई शिक्षाओं की पालना करते हुए अपनी सोच सकारात्मक रखनी चाहिए । सभी को
समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न पूरी ईमानदारी से करना चाहिए क्योंकि समाज की उन्नति के साथ ही
सभी की उन्नति जुड़ी हुई है ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।