संस्कृति के.एम.वी. स्कूल में 10 दिवसीय समर कैंप का आयोजन
विद्यालय की प्रिंसिपल रचना मोंगा के दिशा निर्देश से हुआ इसमें 4 वर्ष से लेकर 15 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया इस समर कैंप में विद्यार्थियों को हर तरह से मज़बूती प्रदान हेतु डांस, आर्ट और क्राफ्ट, गायन और वंदना संगीत,साइंस और मैथ्स क्लब, योग, कुकिंग बिना आग के,ताइकोंडो आदि कक्षाओं का आयोजन किया गया। इसके साथ बच्चों के लिए विशेष तौर पर शैक्षणिक कक्षाओं का भी प्रबंध किया गया जिससे की वह अपने आत्म विश्वास को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रचना मोंगा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की इस प्रकार के आयोजन बच्चों के विकास के लिए अतियंत ज़रूरी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।