दिल्ली: ओरछा रोड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह हुए भीषड़ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर मामले की जांच शुरु की है। ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर ढिला निवासी नरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि उसका 27 वर्षीय भाई राजेन्द्र कुशवाहा अपने 22 वर्षीय साथी दीपक कुशवाहा के साथ ग्राम धमौरा शादी समारोह में गया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।